वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि अफगान शांति प्रक्रिया से से पाकिस्तान के हित जुडे हैं और वह अफगानिस्तान में सुरक्षा एवं स्थिरता के मुद्दों पर इस्लामाबाद के साथ वार्ता करता है. अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेना की चरणबद्ध निकासी के साथ तालिबान विद्रोह ने अफगानिस्तान में फिर से काफी गति पकड ली है.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने हमेशा कहा है कि अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण की कोई भी प्रक्रिया अफगान नेतृत्व में होगी, जिसमें निश्चित तौर पर अफगान ही अफगानों से बात करेंगे। निश्चित तौर पर वहां आने वाले परिणामों से पाकिस्तान के हित जुडे हैं. हम निश्चित तौर पर उनके साथ अफगानिस्तान और भविष्य में देश की सुरक्षा एवं स्थिरता के बारे में चर्चा करते हैं.’’हालांकि साकी ने पाकिस्तान में अलकायदा के एक नेता के मारे जाने के बारे में कोई पुष्टि नहीं की.
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में मेरे पास इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. मैं आपसे कहूंगी कि आप पाकिस्तान की सरकार से पूछें. हम निश्चित तौर पर आतंकवाद रोधी अभियानों में मिलकर काम करते हैं.’’ पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ हो रहे ताजा विरोध प्रदर्शनों पर साकी ने निर्वाचित सरकार और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों. दोनों के प्रति समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका वहां की निर्वाचित सरकार के साथ मिलकर काम करता है. ‘‘वह जारी रहेगा। हम दुनियाभर में होने वाले शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों का भी समर्थन करते हैं.’’