एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन

आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की समीक्षा प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वसु श्री की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर वार्ड सदस्यों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए सीडीपीओ वसु श्री ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:01 PM

आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की समीक्षा प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वसु श्री की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर वार्ड सदस्यों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए सीडीपीओ वसु श्री ने कहा कि आगामी 20 दिसंबर को राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण को लेकर पोषक क्षेत्र के लाभुकों के साथ बैठक की जायेगी. इस दौरान पोषाहार वितरण, टेक होम राशन वितरण, धात्री माताओं के टीकाकरण, प्रतिदिन बच्चों के लिए बनने वाले पोषाहार व आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के बारे में भी समीक्षा की जायेगी. उन्होंने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण हेतु नगर क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सामाजिक अंकेक्षण राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में दो बार करवाया जाता है. इस वर्ष पहली बार 20 जून को सामाजिक अंकेक्षण कराया गया था और पुन: 20 दिसंबर को सामाजिक अंकेक्षण करवाया जा रहा है. इस अवसर पर पर्यवेक्षिका सोनी रेखा, केयर इंडिया के रंधीर कुमार समेत दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थे. बरहट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की देखरेख में एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान 20 दिसंबर को होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के बारे में सभी सेविका/सहायिका व वार्ड सदस्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इस अवसर पर दर्जनों प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version