इनामी अपराधी गिरफ्तार

फोटो,नं.- 10 ( पुलिस हिरासत में अपराधी )प्रतिनिधि, झाझा शुक्रवार को झाझा रेल पुलिस ने वर्षों से फरार दो हजार का इनामी आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर झाझा रेल थाना लाया तथा अग्रेतर कार्रवाई के लिए किऊल रेल न्यायालय भेज दिया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 8:01 PM

फोटो,नं.- 10 ( पुलिस हिरासत में अपराधी )प्रतिनिधि, झाझा शुक्रवार को झाझा रेल पुलिस ने वर्षों से फरार दो हजार का इनामी आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर झाझा रेल थाना लाया तथा अग्रेतर कार्रवाई के लिए किऊल रेल न्यायालय भेज दिया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के कुसुमजोरी निवासी फुचा दास को उसके घर से एसआइ भगवान प्रसाद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार किया.उन्होंने बताया कि फुचा पर सिमुलतला थाना के नौकासुर गांव में डकै ती एवं चरैया गांव में गोली चलाने का आरोप है. जो सिमुलतला थाना में कांड संख्या क्रमश: 42/08 एवं 20/12 दर्ज है. फुचा बचपन से ही चोरी, लूट आदि की घटनाओं में शामिल था. उसने नाबालिग रहते हुए कई घटनाओं को अंजाम दिया था और मुंगेर स्थित बाल सुधार गृह में सजा काट रहा था. मुंगेर से किऊल न्यायालय लाते समय 3 फरवरी 2009 को हथकड़ी के साथ फरार हो जाने के जुर्म में झाझा रेल थाना कांड संख्या 04/09 के रुप में दर्ज था. फुचा कई बार जेल भी गया है तथा जमानत पर छूटा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके कांडों की समीक्षा विस्तारपूर्वक की जा रही है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को खास सफलता मान रही है.

Next Article

Exit mobile version