दो यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार

फोटो,नं.-11,11 ए (नशाखुरानी के शिकार व्यक्ति)झाझा . शुक्रवार को झाझा रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन से कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस से नशाखुरानी के शिकार दो रेल यात्रियों को बरामद किया है. जिसे इलाज हेतु रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया. समाचार संपे्रषण तक दोनों रेल यात्री बेहोश पड़े थे. इस संदर्भ में रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 8:01 PM

फोटो,नं.-11,11 ए (नशाखुरानी के शिकार व्यक्ति)झाझा . शुक्रवार को झाझा रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन से कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस से नशाखुरानी के शिकार दो रेल यात्रियों को बरामद किया है. जिसे इलाज हेतु रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया. समाचार संपे्रषण तक दोनों रेल यात्री बेहोश पड़े थे. इस संदर्भ में रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नशे के शिकार दो व्यक्ति उक्त ट्रेन से उतारे गये है. अपने अधिकारियों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. एक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है. जबकि दूसरे की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है. अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा नशाखुरानी के शिकार दोनों व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version