कोडरमा बाजार : 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार की चपेट में आने से जेजे कालेज के निकट मद्रास से रक्सौल जा रही कंटेनर नंबर एनएन-02जी-7541 में आग लग गई.
बताया जाता है कि कंटेनर का टायर फटने से उक्त वाहन असंतुलित होकर विद्युत तार से जा टकरायी, जिससे यह घटना घटी. उक्त कंटेनर का केबिन व इंजन बुरी तरह से जल कर राख हो गया. कंटेनर में फोर्ड कार लदी हुई थी.
हालांकि कारों को क्षति नहीं पहुंची है. सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस ने शीघ्र दमकल कर्मियों को भेजकर आग पर काबू पाया. इस दौरान घटनास्थल पर जाम लगा रहा.