जकार्ता: इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के एक पहाड़ी जिले में मूसलाधार बारिश के बाद हुये भूस्खलन में 18 लोगों की मौत हो गई है. 90 से अधिक लापता हैं. लापता लोगों की तलाश करने के काम में बचाव दल लगे हुये हैं.
Advertisement
इंडोनेशिया : भूस्खलन में 18 की मौत, 90 लापता
जकार्ता: इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के एक पहाड़ी जिले में मूसलाधार बारिश के बाद हुये भूस्खलन में 18 लोगों की मौत हो गई है. 90 से अधिक लापता हैं. लापता लोगों की तलाश करने के काम में बचाव दल लगे हुये हैं. राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी के एक प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया […]
राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी के एक प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि सेन्ट्रल जावा प्रांत में बंजारनेगारा जिले के जेम्ब्लुंग गांव गांव में कल पहाड़ी से गिरे मलबे में लगभग 150 घर बह गये.
उन्होंने बताया कल कीचड़ के एक टीले से कम से कम 12 शवों को बाहर निकाला गया है और 38 घायल ग्रामीणों को अस्पताल लाया गया है, जिसमें से चार की हालत गंभीर है.
पुलिस, सैनिक और स्थानीय लोगों सहित सैकड़ों बचावकर्मी 96 लापता लोगों की तलाश में मलबे की खुदाई करने में लगे हुये हैं. बाद में जिले तक पहुंचने के लिए ट्रैक्ट्रर और बुलडोजर की सहायता ली गयी. लगभग 370 अन्य निवासियों को निकाला गया है और एक अस्थायी शरणस्थल में रखा गया है.
सूत्रों के मुताबिक 200 बचाव कार्यकर्ता और 500 स्वयंसेवक लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं.बारिश के मौसम में भारी वर्षा से इंडोनेशिया के उष्णकटिबंध प्रदेश में भूस्खलन और बाढ आना आम बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement