नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
22 प्रकार के बीमारियों की हुई जांचफोटो,नं.- 13 (जांच करते चिकित्सक )प्रतिनिधि, बरहट प्रखंड मुख्यालय स्थित बरहट पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तमकुलिया में शनिवार को वनयोगी बाबा साहब देशपांडे के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन पटना के सौजन्य से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर […]
22 प्रकार के बीमारियों की हुई जांचफोटो,नं.- 13 (जांच करते चिकित्सक )प्रतिनिधि, बरहट प्रखंड मुख्यालय स्थित बरहट पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तमकुलिया में शनिवार को वनयोगी बाबा साहब देशपांडे के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन पटना के सौजन्य से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला संगठन मंत्री विशुनदेव हांसदा ने बताया कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आयी सात सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा शिविर लगा कर लगभग 22 प्रकार के बीमारियों की जांच की गयी. जिसके लिए आवश्यक दवा भी दी गयी. इस टीम में डॉ रमण कुमार,डॉ रंजीत बिहारी,डॉ हर्षित कुमार,उत्तम कुमार,तारकेश्वर कुमार, पंचायत के उप सरपंच कृष्णा हेंब्रम सहित दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे.