17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान प्रदर्शन खत्म करने के लिए पाक सरकार से बातचीत को तैयार

इस्लामाबाद : विपक्षी नेता इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पिछले साल के चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर कई माह तक चले गतिरोध के बाद पीएमएल-एन सरकार से बातचीत करने पर राजी हो गयी है. दोनों पक्ष आज से वार्ता बहाल करने पर राजी हो गए जो अगस्त में निलंबित हो गयी थी. […]

इस्लामाबाद : विपक्षी नेता इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पिछले साल के चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर कई माह तक चले गतिरोध के बाद पीएमएल-एन सरकार से बातचीत करने पर राजी हो गयी है. दोनों पक्ष आज से वार्ता बहाल करने पर राजी हो गए जो अगस्त में निलंबित हो गयी थी. लेकिन कल जिन बिंदुओं पर बातचीत होगी, उनका खुलासा नहीं किया जायेगा.

सरकार के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने तय किया है कि उनकी इस बैठक से जुडे विषय वस्तु सार्वजनिक नहीं किए जायेंगे ताकि अटकलों को बल न मिले.’’ उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत के जरिए चार महीने से चले आ रहे इस संकट का हल ढूढने के प्रति ईमानदार है और उन्होंने खान से राजनीतिक माहौल ठंडा करने एवं भडकाउ भाषण नहीं देने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार इस बात की जांच के लिए तैयार है कि चुनाव में धांधली हुई या नहीं। पीटीआई की दूसरी मांग चुनाव सुधार से जुडी है और यह मांग कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी यह सुनिश्चित करने के लिए की है कि तंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी रहे. ’’ इकबाल ने सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बातचीत बहाल हुई है तथा वित्त मंत्री इसाक डार और पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी अपनी अपने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे. खान प्रधानमंत्री नवाजशरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर मध्य अगस्त से ही प्रदर्शन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें