देवघर में 64प्रतिशत और मधुपुर में 70 प्रतिशत मतदान

देवघर : विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में देवघर और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. देवघर हो या मधुपुर का इलाका, सभी जगह जम कर लोगों ने मतदान किया. 2009 की तुलना में वोट प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. देवघर विधानसभा क्षेत्र में 64 प्रतिशत और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 70.18 प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 11:12 AM
देवघर : विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में देवघर और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. देवघर हो या मधुपुर का इलाका, सभी जगह जम कर लोगों ने मतदान किया. 2009 की तुलना में वोट प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. देवघर विधानसभा क्षेत्र में 64 प्रतिशत और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 70.18 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में देवघर में 16.78% , जबकि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 9.42 फीसदी अधिक वोट पड़े.
धुंध व ठंड से भी नहीं लगा वोट पर ब्रेक
देवघर विधानसभा क्षेत्र के 423 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. मतदान को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला. शहर के 176, 177 व 178 नंबर बूथ पर पौने तीन बजे ही गेट बंद कर दिया गया. इस पर मतदाताओं ने हंगामा किया. सभी वापस लौट गये.
बूथ नं 417 में एक घंटे बाधित रहा मतदान
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर के डुमरिया में बूथ संख्या 417 में एक पुलिसकर्मी पर लोगों ने आरोप लगाया कि उसने नशे में मतदाता के साथ धक्का-मुक्की की. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इस कारण तकरीबन एक घंटे मतदान बाधित रहा. बाद में वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
बूथ नं 145 में हंगामा
देवघर विधानसभा क्षेत्र में शहर के बूथ संख्या 145 में एक एजेंट ने एक पार्टी विशेष की परची रख कर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया. इसे देख अन्य एजेंट ने विरोध किया. इस कारण हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर ऑब्जर्वर व आरओ मौके पर पहुंचे और एजेंट को वहां से हटा दिया. उसके बाद मतदान कराया गया. इससे कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा.
कड़ी सुरक्षा के बीच बढ़ा मतदान प्रतिशत
विधानसभा चुनाव में मधुपुर के विभिन्न बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह था. ठंड के कारण अधिकतर लोग सुबह 11 बजे के बाद अपने घरों से निकले. वहीं कुछ बूथों पर सुबह से ही भीड़ देखने को मिली. कुछ बूथों पर कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ. लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी व आब्जर्वर की सक्रियता से मामला सुलझा लिया गया.
शुरुआती दो घंटे में कम मतदान
खराब मौसम व कड़ाके की ठंड का असर कई मतदान केंद्रो पर साफ दिखा. पहले दो घंटे में काफी मतदान हुआ. मतदान केंद्र संख्या 259 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझीडीह में मतदानकर्मी लंबे समय तक मतदाताओं का इंतजार करते दिखे. सुबह 9 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 71 जीतपुर में सिर्फ एक फीसदी मतदान हुआ था.
इवीएम खराब, वोटरों ने किया हंगामा
करौ प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 260 ठेंगाडीह में मतदान के बीच में ही इवीएम मशीन में खराबी आ जाने से मतदाताओं ने हंगामा किया. मतदाताओं ने बताया कि तीन नंबर बटन से आवाज नहीं निकल रही थी. सूचना मिलते ही करौ बीडीओ मौके पर पहुंचे व मशीन बदलवायी.

Next Article

Exit mobile version