नियुक्ति पत्र का वितरण
फोटो:5 उद्वीपिका नियुक्ति पत्र देते डीपीओ.जमुई. समाहरणालय स्थित प्रोग्राम कार्यालय में सोमवार को डीपीओ (आइसीडीएस) संतोष कुमार द्वारा उद्वीपिका के चयनित 84 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देंशानुसार जिले के सभी 153 पंचायत में उद्वीपिका की नियुक्ति […]
फोटो:5 उद्वीपिका नियुक्ति पत्र देते डीपीओ.जमुई. समाहरणालय स्थित प्रोग्राम कार्यालय में सोमवार को डीपीओ (आइसीडीएस) संतोष कुमार द्वारा उद्वीपिका के चयनित 84 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देंशानुसार जिले के सभी 153 पंचायत में उद्वीपिका की नियुक्ति की जायेगी. प्रथम चरण में काउंसीलिंग के पश्चात कुल 84 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. 15 पदों हेतु एक से दो दिनों के भीतर काउंसीलिंग करायी जायेगी. शेष बचे 54 पदों हेतु विज्ञापन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी नियुक्त उद्वीपिका के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का अनुश्रवण, सेविका को केंद्र संचालन में सहयोग, शिशु वृद्धि चार्ट निर्माण करने में हर संभव मदद किया जायेगा. इसके अलावे आंगनबाड़ी केंद्र संचालन, पोषाहार वितरण व टीएचआर वितरण की मॉनीटरिंग भी की जायेगी. ये स्थानीय स्तर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के मॉनीटरिंग में कार्य करेगी. इस अवसर पर दर्जनों आइसीडीएस कर्मी मौजूद थे.