झामुमो ही करेगा विकास : हेमंत

तालझारी/जाम /बरहेट / बिंथापाथर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड को लूटने की तैयारी में लगी है. इस राज्य पर गुजरात के व्यापारियों की नजर है. झारखंड का गठन हुए 14 वर्ष हो गये, परंतु आज भी राज्य विकास की पटरी से कोसों दूर है. इसका एकमात्र कारण गंठबंधन की सरकारें हैं. झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 1:10 AM
तालझारी/जाम /बरहेट / बिंथापाथर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड को लूटने की तैयारी में लगी है. इस राज्य पर गुजरात के व्यापारियों की नजर है.

झारखंड का गठन हुए 14 वर्ष हो गये, परंतु आज भी राज्य विकास की पटरी से कोसों दूर है. इसका एकमात्र कारण गंठबंधन की सरकारें हैं. झारखंड गठन के बाद यहां अधिकांश समय भाजपा के सीएम रहे, यहां का कितना विकास हुआ सबको पता है. झामुमो सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. राज्य के विकास के लिए झामुमो को बहुमत की सरकार दें. झामुमो ही राज्य का विकास कर सकता है. श्री सोरेन ने सोमवार को बोरियो विधानसभा क्षेत्र के तालझारी, जामा, बरहेट व नाला के बिंथापाथर में सभा को संबोधित किया.

झामुमो ने लंबी लड़ाई लड़ी है : हेमंत सोरेन ने तालझारी में कहा : अलग राज्य के लिए शिबू सोरेन के नेतृत्व में झामुमो ने लंबी लड़ाई लड़ी है. भाजपा आज उसे ही उठा कर फेंकने का बात क हती है. मौके पर पार्टी प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम, पौलुस मुमरू, शाहजहां अंसारी, रंजीत दास, लोरेंस हांसदा मौजूद थे.
संताल में भाजपा का नहीं चलनेवाला : नाला विधानसभा क्षेत्र के खैरा गांव में श्री सोरेन ने कहा : भाजपा के पास स्थानीय नेता नहीं है. यही कारण है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे लाकर चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. संताल परगना में भाजपा का चलनेवाला नहीं है. मौके पर प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version