आदिवासियों की जमीन कोई नहीं छीन सकता : नरेंद्र मोदी
दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विरोधी दुष्प्रचार कर रहे हैं कि हमारी सरकार आपकी जमीन ले लेगी. उन्होंने कहा : कोई माई का लाल न पैदा हुआ है, न होगा, जो आदिवासियों की जमीन छीन सके. अब तो संसद में कानून भी बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दुमका के […]
दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विरोधी दुष्प्रचार कर रहे हैं कि हमारी सरकार आपकी जमीन ले लेगी. उन्होंने कहा : कोई माई का लाल न पैदा हुआ है, न होगा, जो आदिवासियों की जमीन छीन सके. अब तो संसद में कानून भी बन गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दुमका के हवाई अड्डा मैदान व बरहेट विधानसभा के पतना प्रखंड स्थित हाट मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा : विरोधी प्रतिदिन रात को बैठक कर तय करते हैं कि कल कौन सा झूठ बोला जाये. पर जनता उनके झूठ को समझ गयी है. यही कारण है कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान व गुजरात, जहां बड़ी संख्या में आदिवासी रहते हैं, उन्होंने वहां भाजपा की सरकार बनायी है. प्रधानमंत्री ने कहा : आदिवासियों को 40 साल से इन लोगों ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. पर कभी इनका भला नहीं किया. भाजपा ने सबसे अधिक आदिवासियों को ही जमीन का पट्टा दिया.
सवा सौ करोड़ की आबादी में आदिवासी समाज दुर्बल होगा, तो देश कैसे मजबूत बनेगा.
अब न कोई पंजा, न ही कोई तीर चलेगा : प्रधानमंत्री ने कहा : झारखंड ही एक ऐसा राज्य है, जो रोजगार दे सकता है, साथ ही देश की तिजोरी भरने की ताकत भी रखता है. पर आज हुआ क्या, सरकार की तिजोरी तो नहीं भरी, बाप-बेटा व राजनेताओं की तिजोरी भर गयी.
इसलिए लूटनेवालों को फिर से सत्ता नहीं देनी है. दिल्ली में मैं पीएम नहीं, चौकीदार के रूप में बैठा हूं, जहां अब न कोई पंजा चलेगा न ही तीर.
राज्य को संभालने की जरूरत : उन्होंने कहा : झारखंड अभी टिन एज में है. इसलिए 14 से 19 साल तक इसे संभालने की जरूरत है. ऐसा हो गया, तो अगले 100 साल तक मुड़ कर देखना नहीं पड़ेगा. इसलिए पांच साल के लिए नहीं, 100 साल के विकास को ध्यान में रख कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायें. चार चरण के चुनाव में भारी मतदान कर जनता ने चार चांद लगा दिया है. अब पांचवां चरण निर्णायक है. दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने के लिए जम कर वोट करें.
राज्य को लूटनेवालों को माफ नहीं करें : प्रधानमंत्री ने कहा : कोई बच्चा अगर गलती करता है, तो उसकी मां उसे कुछ न कुछ सजा अवश्य देती है, फिर उसे प्यार भी करती है. इसी तरह अब तक जिन लोगों ने झारखंड को लूटा है, गलती की है, उसे कभी माफ नहीं करना. दोषी को सजा अवश्य देना, चाहे वह आपका कितना भी प्रिया क्यों न हो. सजा नहीं देने से दोषी और भी गलती करता जायेगा. इवीएम का बटन दबा कर दोषियों को सजा दें. इवीएम की ताकत सिर्फ आपके पास है.
ये भी थे मौजूद : सतपाल जी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, निशिकांत दुबे, सुदेश महतो, त्रिवेंद्र सिंह रावत, सौदान सिंह, भूपेंद्र यादव और भाजपा के प्रत्याशी
नक्सलियों से अपील
प्रधानमंत्री ने कहा : कंधे पर बंदूक उठाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. कंधे पर हल उठाना होगा. यहां के लोगों के हाथों में पिस्तौल नहीं, कलम होना चाहिए, क्योंकि आपके पास एके-47 से भी घातक हथियार इवीएम का बटन है. रक्तरंजित झारखंड को इस मानसिकता से मुक्त कराना होगा.