दुमका व बरहेट सीट पर भाजपा-झामुमो में टक्कर
रांची : झारखंड विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पांचवे चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान होना है. संताल की सीट सत्ता की राह तय करेगी. यहां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट सीट से चुनाव लड़ रहे […]
रांची : झारखंड विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पांचवे चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान होना है.
संताल की सीट सत्ता की राह तय करेगी. यहां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस वजह से झामुमो अपने किले को बचाने में जुट गयी है.
वहीं दूसरी तरफ सेंघमारी को लेकर भाजपा ने खास रणनीति के तहत इन दोनों सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं की. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. कहा कि बाप बेटे की सरकार ने झारखंड की तिजोरी लूटी.
झारखंड में सरकार की तिजोरी खाली है, लेकिन बाप-बेटे और अन्य नेताओं की तिजोरी जरूर भर गयी. इधर, झामुमो ने पलवार करते हुए कहा कि भारत के संसदीय राजनीति के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष तौर किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और इस बात को कह रहे हैं कि हम यहां सरकार बनायेंगे. यह पूरी तरह से संघीय ढांचा पर आघात है. प्रधानमंत्री चुन-चुन कर व्यक्तिगत आक्रमण कर रहे हैं. भाजपा में कोई नेता नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री को खुद चुनाव लड़ने आना पड़ रहा है.
मोदी ने की नौ चुनावी सभाएं
प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल नौ चुनावी सभाओं को संबोधित किया. लोकसभा के चुनाव में भी इन्होंने इतनी ही सभाओं को संबोधित किया था. चुनावी सभा में हिस्सा लेने के लिए नरेंद्र मोदी छह बार झारखंड का दौरा किया. तीन बार उन्होंने दो-दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
हेमंत ने शुरू किया प्रचार अभियान
रांची : हेमंत सोरेन ने दुमका और बरहेट से चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. श्री सोरेन दुमका व बरहेट सीट से खुद चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी की सभा को देखते हुए उन्होंने 15 दिसंबर को दुमका विधानसभा में ही तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया. फिर शाम को बरहेट में चुनावी सभा को संबोधित किया.
रात्रि विश्रम भी उन्होंने बरहेट में ही किया.16 दिसंबर को भी वह दुमका व बरहेट में एक-एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके पूर्व 13 व 14 दिसंबर को भी सीएम ने बरहेट में ही चुनावी सभा की थी. हालांकि सीएम अपनी सीट के साथ-साथ संताल-परगना के अन्य सीटों पर भी ध्यान दे रहे हैं. वह लगातार सारठ, राजमहल, बोरियो, नाला व जामा में भी चुनावी सभा कर रहे हैं. जामा से उनकी भाभी सीता सोरेन खड़ी हैं.
पदयात्र भी करेंगे : बताया गया कि श्री सोरेन अपनी दोनों सीटों के अलावा जामा में भी पदयात्र कर जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. श्री सोरेन के अलावा शिबू सोरेन भी हर विधानसभा में दो-दो सभा कर रहे हैं.
भाजपा की भीड़ वोटों में तब्दील नहीं होगी : विनोद पांडेय : झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि सीएम हर विधानसभा में सभा कर रहे हैं. जबकि दूसरी ओर नरेंद्र मोदी एक सभा करते हैं तो उसमें जो भीड़ होती है वह आठ से नौ विधानसभा क्षेत्र मिला कर होती है. जिसे रैली स्थल तक लाया जाता है. जहां भी हेमंत सोरेन जा रहे हैं वहीं जनता उन्हें सुनने आ रही है.