अब केकरा सहारे रहबय हो
फोटो,नं.- 2 (रोते-बिलखते परिजन )जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर पंचायत के रजपुरा गांव निवासी मृतक गिरो यादव की 75 वर्षीय पत्नी पर्वतिया देवी बार-बार दहाड़ मार कर रोते हुए यह कह रही थी कि अब केकरा सहारे रहबय हो, अब केकरा सहारे जिंदगी कटतय हो. बुढ़ापा में हमरा काहे छोड़ के चल गेलो हो. […]
फोटो,नं.- 2 (रोते-बिलखते परिजन )जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर पंचायत के रजपुरा गांव निवासी मृतक गिरो यादव की 75 वर्षीय पत्नी पर्वतिया देवी बार-बार दहाड़ मार कर रोते हुए यह कह रही थी कि अब केकरा सहारे रहबय हो, अब केकरा सहारे जिंदगी कटतय हो. बुढ़ापा में हमरा काहे छोड़ के चल गेलो हो. उसे रोते देख उसके आसपास खड़े परिवार के सदस्यों की भी आंखे नम हो जा रही थी. मृतक गिरो यादव के बेटे तुलसी यादव और भरत यादव ने बताया कि उसके पिता ने अपराधियों का क्या बिगाड़ा था जो उन्होंने इनको पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. मृतक के परिजन रोते-बिलखते हुए बार-बार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.