आयुष चिकित्सा सेवा संघ के सदस्य रहे हड़ताल पर
जमुई. जिले के आयुष चिकित्सक मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में आयुष चिकित्सा सेवा संघ के बैनर तले अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे. मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रासबिहारी ने कहा कि विगत 15 दिसंबर से वेतन विसंगति को दूर करने और बिना शर्त नियमित करने को लेकर हड़ताल […]
जमुई. जिले के आयुष चिकित्सक मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में आयुष चिकित्सा सेवा संघ के बैनर तले अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे. मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रासबिहारी ने कहा कि विगत 15 दिसंबर से वेतन विसंगति को दूर करने और बिना शर्त नियमित करने को लेकर हड़ताल पर हैं. आयुष चिकित्सकों के हड़ताल के कारण जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य कें द्रों में चिकित्सा सेवा ठप है. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करेगी तब तक यूं ही हड़ताल जारी रहेगी.