लूटपाट-छिनतई करते चार गिरफ्तार, टाइगर मोबाइल को पीटा
तसवीर : सुरेंद्र – चाकू, नॉन चाकू और रड बरामद – भीखनपुर और मनाली चौक के पास हुई गिरफ्तारीसंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी पुलिस ने लूटपाट-छिनतई करते हुए भीखनपुर और मनाली चौक से चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चाकू, नॉन चाकू और रड बरामद हुआ है. तीन की गिरफ्तार अहले सुबह हुई, जबकि […]
तसवीर : सुरेंद्र – चाकू, नॉन चाकू और रड बरामद – भीखनपुर और मनाली चौक के पास हुई गिरफ्तारीसंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी पुलिस ने लूटपाट-छिनतई करते हुए भीखनपुर और मनाली चौक से चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चाकू, नॉन चाकू और रड बरामद हुआ है. तीन की गिरफ्तार अहले सुबह हुई, जबकि एक युवक देर शाम मनाली चौक पर पकड़ा गया. गिरफ्तार युवकों में गुड्डू यादव, अभिमन्यु कुमार सिंह, अजय कुमार मंडल (उर्दू बाजार) और अजीत कुमार (राघोपुर) शामिल हैं. मनाली चौक पर अजीत की गिरफ्तारी के दौरान थाने के टाइगर मोबाइल के जवान अजय कुमार को अपराधियों ने पीट दिया. फिर भी अजय ने एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला. पिछले पांच दिनों से तिलकामांझी के मुंदीचक, बस स्टैंड आदि इलाकों में हर रात लूटपाट की घटनाएं हो रही थी. सोमवार की रात इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, थानेदार नीरज सिंह रात्रि गश्ती में थे. इसी दौरान भीखनपुर में गुड्डू यादव, अभिमन्यु कुमार सिंह, अजय कुमार मंडल एक साथ लूटपाट की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने तीनों को धर-दबोचा. तीनों के खिलाफ पूर्व में शहर के थानों में मामला दर्ज है. शाम में टाइगर मोबाइल अजय कुमार को सूचना मिली कि मनाली चौक पर चेन छिनतई कर एक युवक भाग रहे थे. इस सूचना पर अजय मौके पर पहुंचे तो छिनतई करने वाला अजीत एक व्यक्ति से उलझ रहा था. अजय ने जैसे ही अजीत को पकड़ा, तभी उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान थानेदार नीरज सिंह मौके पर पहुंच मारपीट और छिनतई करने वाले अजीत को गिरफ्तार कर लिया.