लंदन: आत्महत्या की कोशिश के बाद पेरिस जैक्सन अभी अस्पताल में ही हैं. हालांकि खबर है कि चिकित्सक माइकल जैक्सन की मृत्यु के मामले पर चल रही सुनवाई के खत्म होने तक पेरिस को अस्पताल में ही रखना चाहते हैं.
पिछले महीने ही 15 वर्षीय पेरिस को अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. फिलहाल उनका इलाज कैलिफोर्निया के यूसीएलए मेडिकल सेंटर में चल रहा है.
रडार ऑनलाइन के अनुसार, खबरों में कहा गया है कि चिकित्सकों की राय में सुनवाई तक पेरिस का उपचार अस्पताल में ही जारी रखना चाहिए. चिकित्सक उन्हें सुनवाई के बाद की सनसनीखेज खबरों से दूर रखना चाहते हैं ताकि इनका पेरिस पर मनोवैज्ञानिक असर न पड़े.