Loading election data...

हेमा मालिनि ने कहा, कमल खिलायें, तो होगा विकास

दुमका, साहिबगंज, पाकुड़िया. अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सांसद सह अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मंगलवार को दुमका, साहिबगंज व पाकुड़िया में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष जनसभा को संबोधित किया. दुमका के दहाली, साहिबगंज के रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट के मैदान व पाकुड़िया के रामलल्ला यज्ञ मैदान में सभा को संबोधित करते हुए हेमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 2:18 AM

दुमका, साहिबगंज, पाकुड़िया. अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सांसद सह अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मंगलवार को दुमका, साहिबगंज व पाकुड़िया में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष जनसभा को संबोधित किया.

दुमका के दहाली, साहिबगंज के रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट के मैदान व पाकुड़िया के रामलल्ला यज्ञ मैदान में सभा को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि झारखंड में कमल खिलेगा तभी यहां का विकास होगा. दलाही हाई स्कूल मैदान में हेमा मालिनी ने प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. हेमा मालिनी ने मंच पर आते ही राधे-राधे कहकर लोगों का अभिवादन किया. हेमा ने कहा कि पूरा देश आगे बढ़ रहा है, आधुनिक बन रहा है, तो क्या झारखंड इस दौड़ में पीछे रह जायेगा. विकास की ओर जाना है तो भाजपा के साथ जुड़िये.
हेमा ने कहा कि 60 सालों के शासन में सारी व्यवस्था लचर हो गयी थी. जिसे छह माह में ठीक करना मुश्किल है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे ठीक कर रहे हैं. महिलाओं व युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने बहुत सारी योजनाएं दी है. क्योंकि मोदी जी का मानना है कि युवा देश के भविष्य हैं.
अस्थिर सरकार से झारखंड का बुरा हाल
उन्होंने कहा कि 14 सालों में झारखंड का हाल बुरा हो गया है. क्योंकि यहां स्थिर सरकार नहीं थी. इसलिए स्थिर मन से स्थिर सरकार के लिए अपने घरों से निकलें और वोट करें. इस मौके को हाथ से मत जाने दें. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.
भाजपा की सरकार बनायें
वहीं राजमहल विस के भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में साहिबगंज रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की जनता सही कदम उठाते हुए मजबूत व स्वच्छ भाजपा की सरकार का गठन करे. इसके अलावा पाकुड़िया के रामलल्ला यज्ञ मैदान में भाजपा प्रत्याशी देवीधन टुडू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा : झारखंड प्रदेश की जनता का सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा यदि कोई पार्टी कर सकती है तो वह भाजपा है.

Next Article

Exit mobile version