झामुमो की सरकार बनी, तो बरहेट बनेगा अनुमंडल : हेमंत
मुख्यमंत्री सह बरहेट व दुमका से झामुमो के उम्मीदवार हेमंत सोरने ने कहा है कि झामुमो की सरकार बनी, तो बरहेट अनुमंडल बनेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की नजर झारखंड के खनिजों पर है.श्री सोरेन ने मंगलवार को बरहेट विधानसभा के पतना के अठगामा मैदान, पाकुड़ प्रखंड के झिकरहटी एवं महेशपुर प्रखंड के मुर्गाडांगा में […]
मुख्यमंत्री सह बरहेट व दुमका से झामुमो के उम्मीदवार हेमंत सोरने ने कहा है कि झामुमो की सरकार बनी, तो बरहेट अनुमंडल बनेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की नजर झारखंड के खनिजों पर है.श्री सोरेन ने मंगलवार को बरहेट विधानसभा के पतना के अठगामा मैदान, पाकुड़ प्रखंड के झिकरहटी एवं महेशपुर प्रखंड के मुर्गाडांगा में चुनावी सभा को संबोधित किया.
कांग्रेस का हो जायेगा सफाया : मुरलीपहाड़ी में नारायणपुर प्रखंड के मिरगा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो चुका है, जो कुछ बचा हुआ है, वह विधानसभा में निश्चित रूप से साफ होगा. भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है. इन दोनों पार्टियों को जवाब देने का वक्त आ गया है. उन्होंने जामताड़ा से पार्टी के प्रत्याशी विष्णु प्रसाद भैया के वोट देने की अपील की.