22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशावर कांड के बाद बदला नवाज शरीफ का स्टैंड, कहा हम अच्छे और बुरे तालिबान के बीच फर्क नहीं करेंगे

पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि आखिरी आतंकवादी के खात्मे तक पाकिस्तान का आतंक के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अच्छा और बुरा तालिबान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि […]

पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि आखिरी आतंकवादी के खात्मे तक पाकिस्तान का आतंक के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अच्छा और बुरा तालिबान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई में यह अंतर नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में लिये गये फैसले के अनुरूप आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए नेशनल प्लॉन ऑफ एक्शन बनाने के लिए एक कमेटी गठित करने का एलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कमेटी एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी.
इस समिति में पाकिस्तान की संसद में प्रतिनिधित्व करने वाली सभी राजनीतिक पार्टियों का एक-एक नुमाइंदा शामिल होगा. इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों व सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि इस राष्ट्रीय संकट के दौरान देश की सभी राजनीतिक पार्टियां एक साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि कुर्बानियां व्यर्थ नहीं जायेंगी. प्रधानमंत्री शरीफ ने इस दौरान देश में फांसी की सजा पर रोक को खत्म करने का भी एलान किया. उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने के दोषियों को फांसी की सजा दी जायेगी. साथ ही गंभीर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाये गये आतंकियों के खिलाफ तेज ट्रायल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे कदम उठाये जायेंगे ताकि हार्ड कोर टेरेरिस्ट के बचने की कोई गुंजाइश नहीं होगी. नवाज शरीफ ने देश के खुफिया तंत्र को और मजबूत करने का भी एलान किया.
नवाज शरीफ ने कहा कि कुछ आतंकवादी अफगानिस्तान की ओर भाग गये हैं. हम उनका पीछा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान के साथ मिल कर तय करेंगे कि पूरी तरह दहदशतगर्दी से कैसे निबटें. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ एक ओर हम अफगानिस्तान के साथ और दूसरी ओर रूस के साथ मिल कर काम करेंगे.
वहीं, तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह सरकार के साथ हैं और एक साथ सभी पार्टियों के प्रेस कान्फ्रेंस में आने का उद्देश्य देश को यह भरोसा दिलाना है कि इस संकट में सभी दल एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि दहशतगर्दी खत्म होगा तभी देश आगे बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें