सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ नेे किया सामाग्री वितरण
फोटो: 8 (प्रोग्राम मे समान वितरित करते कंपनी कमांडर एवं अन्य )चंद्रमंडीह : चकाई प्रखंड क्षेत्र के घोरमो गांव स्थित 215 बटालियन सीआरपीएफ बटालियन लोरा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत वृद्ध, महिलो व बच्चों के बीच आवश्यक सामाग्री का वितरण किया गया. इसके तहत कैरम बोर्ड,सोलर लाईट,कॉपी,बैट,रेडियो,बैंग,स्वेटर,कंबल एवं साडि़यो का वितरण कंपनी कमांडर ओम प्रकाश […]
फोटो: 8 (प्रोग्राम मे समान वितरित करते कंपनी कमांडर एवं अन्य )चंद्रमंडीह : चकाई प्रखंड क्षेत्र के घोरमो गांव स्थित 215 बटालियन सीआरपीएफ बटालियन लोरा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत वृद्ध, महिलो व बच्चों के बीच आवश्यक सामाग्री का वितरण किया गया. इसके तहत कैरम बोर्ड,सोलर लाईट,कॉपी,बैट,रेडियो,बैंग,स्वेटर,कंबल एवं साडि़यो का वितरण कंपनी कमांडर ओम प्रकाश के नेतृत्व में किया गया़ आयोजित प्रोग्राम के बाबत सब इंस्पेक्टर सीपी मीणा एवं टी थांगलियान ने बताया कि यह समान गरीबो के बीच बांटने के लिए विभाग मुहैया कराती है. साथ ही कहा कि समाज के अहाय वृद्ध , गरीब बच्चा आदि के बीच एैसे समानों को देने मे काफी दिलचस्पी होती है. पुलिस कर्मियों ने बताया कि इसके पूर्व चकाई थाना क्षेत्र के बुढि़याटांड़ गांव में भी साठ आदिवासी महिलोओ के बीच साड़ी का वितरण किया गया था. बुधवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम मे अंबाटांड़़ गांव के गरीब महिलाओं बड़की सोरेन, कोलमेट मुर्मू ,तालोे टूडू,लोेथा हांसदा, बिमली देवी, लखिया देवी, लीलोवती देवी, तोलोे मुर्मू, बड़की मरांडी, सूरजु हेंब्रम, लखन मुर्मू, बड़की हांसदा, रुपु सौरेन, अंजली मुर्मू, स्कूली छात्र बच्चन कुमार, छोटु कुमार, रोशन कुमार, सिंधु कुमारी, सुनील कुमार, सुसती कुमारी, सीतामुनी मुर्मू, विनिता मुर्मू, पुष्पा मुर्मू सहित 70 से अधिक लोेगांे के बीच उपरोक्त समानों का वितरण किया गया़ आयोजित प्रोग्राम मंे सीआरपीएफ के सैकड़ो जवान मौजूद थे.