रिटायर्ड एनडीएफ कर्मचारी की हत्या
मालदा : रिटायर्ड एक एनडीएफ कर्मचारी की हत्या का आरोप ग्राम पंचायत की महिला वाम उम्मीदवार पर लगा है. यह घटना पुरातन मालदा थाना इलाके के साहापुर ग्राम पंचायत के बेहुला कालोनी में घटी. मृतक का नाम बलाई मंडल (70) है. इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र गौतम मंडल ने वाम उम्मीदवार के खिलाफ […]
मालदा : रिटायर्ड एक एनडीएफ कर्मचारी की हत्या का आरोप ग्राम पंचायत की महिला वाम उम्मीदवार पर लगा है. यह घटना पुरातन मालदा थाना इलाके के साहापुर ग्राम पंचायत के बेहुला कालोनी में घटी. मृतक का नाम बलाई मंडल (70) है.
इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र गौतम मंडल ने वाम उम्मीदवार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2004 में बलाई मंडल रिटायर्ड हुए. रिटायर होने के पहले ही उनकी पत्नी का देहांत हो गया था. बेहुला कालोनी की गीता दास नामक एक महिला के साथ उनका अवैध संबंध बन गया था.
दो बेटी व एक बेटे को छोड़ कर बलाई मंडल ने गीता दास के यहां रहना शुरू कर दिया. कल रात डेढ़ बजे के करीब रहस्यमय तरीके से बलाई मंडल की मौत हो गयी. वह उक्त मकान में गीता दास के साथ ही रहते थे. गीता दास इस बार ग्राम पंचायत की चार नंबर सीट पर आरएसपी की उम्मीदवार है.
बलाई मंडल के बेटे का आरोप है कि संपती हड़पने के लिए उनकी हत्या कर दी गयी है. दूसरी ओर गीता दास ने हत्या के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बेटे के अत्याचार से तंग आकर ही वह यहां आ गये थे. लंबे समय से वे बीमार थे. उनका इलाज भी हो रहा था. बीमारी के कारण ही उनकी मौत हुई है. उसने कहा कि पुलिस जांच में सबकुछ साफ हो जायेगा. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि थाने में शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.