रानीगंज : रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी अंतर्गत रानीसायर मोड़ पर शनिवार प्रात: यात्रियों से भरी एक मिनी बस को डंपर ने धक्का मार दिया. इससे बस में सवार सात यात्री घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल देवघर निवासी विनोद बरनवाल को आसनसोल महकमा अस्पताल ले जाया गया.
जबकि अन्य छह यात्रियों को रानीगंज के केएम अस्पताल तथा अन्य स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
रानीसायर निवासी साधन सिंह ने बताया कि सुबह करीब सात बजे रानीगंज में आसनसोल-चित्तरंजन जाने वाली एक मिनी बस यात्रियों की प्रतीक्षा रानीशायर मोड़ पर खड़ी थी. इसी दौरान पीछे से तीव्र गति से आ रहे एक डंपर ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. बस की पिछली सीट पर जामबाद से देवघर जा रहे बिनोद बरनवाल को सिर तथा पैर में काफी चोट आयी.
बस के खलासी सहित अन्य पांच यात्रियों को भी चोटें आयीं. इस घटना के पश्चात डंपर चालक वाहन सहित फरार हो गया. दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस को पंजाबी मोड़ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.