बराक ओबामा के फैसले से सुधरेंगे अमेरिका और क्यूबा के संबंध
वाशिंगटन : अमेरिकी और क्यूबा के बीच रिश्ते सामान्य होने के आसार है. इसके संकेत बुधवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक ऐतिहासिक फैसले से मिले हैं. उन्होंने कम्युनिस्ट शासित क्यूबा के साथ राजनयिक रिश्तों को सामान्य बनाने के मकसद से कई महत्वपूर्ण कदमों के एलान किया है. क्यूबा के साथ संबंधों को सामान्य बनाने […]
वाशिंगटन : अमेरिकी और क्यूबा के बीच रिश्ते सामान्य होने के आसार है. इसके संकेत बुधवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक ऐतिहासिक फैसले से मिले हैं. उन्होंने कम्युनिस्ट शासित क्यूबा के साथ राजनयिक रिश्तों को सामान्य बनाने के मकसद से कई महत्वपूर्ण कदमों के एलान किया है.
क्यूबा के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के मकसद से जो कदम उठाए जा रहे हैं उनमें हवाना में अमेरिकी दूतावास को फिर से बहाल करना, व्यापार एवं यात्रा संबंधी पाबंदियों में ढील देना और आतंकवाद के प्रायोजक राष्ट्र के तौर पर क्यूबा की समीक्षा करने के कदम शामिल हैं.
ओबामा ने आज देश के नाम दिए संबोधन में कहा, ‘‘हम उस पुराने रुख को खत्म करेंगे जो दशकों से हमारे हितों को आगे बढाने में नाकाम रहा है. हम दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य बनाने की शुरुआत करेंगे। इन बदलावों के जरिए हमारा इरादा अमेरिका और क्यूबा की जनता के लिए अधिक अवसर पैदा करना तथा अमेरिका क्षेत्र के देशों के बीच नए अध्याय की शुरुआत करना है.’’
उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने ओबामा प्रशासन के इन कदमों का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संपर्क को बढाने में मदद मिलेगी. बान ने कहा कि उन्हें अमेरिकी सरकार के इन महत्वपूर्ण कदमों के बारे में सूचित किया गया है और उन्होंने राष्ट्रापति ओबामा एवं क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो को इसके लिए मुबारकबाद दी है.