इमरान खान ने धरना खत्म किया, कराची में तालिबान के पांच आतंकवादी ढेर

कराची : पाकिस्तान के पेशावर में हुए हमले से पूरी दुनिया में शोक की लहर है. इस हमले ने पाकिस्तान में एकजुटता ला दी है. कल पाकिस्तान सरकार की ओर से एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई जिसमें सभी दलों ने मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ने का प्रण लिया. वहीं पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:59 AM

कराची : पाकिस्तान के पेशावर में हुए हमले से पूरी दुनिया में शोक की लहर है. इस हमले ने पाकिस्तान में एकजुटता ला दी है. कल पाकिस्तान सरकार की ओर से एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई जिसमें सभी दलों ने मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ने का प्रण लिया.

वहीं पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ धरना खत्म करने का एलान किया है. उनके इस फैसले से पाकिस्तान में आतंक के हमले के बाद एक साथ आने के संकेत साफ तौर पर मिलते हैं. तहरीक-ए-इंसाफ का यह धरना पिछेल चार महीनों से चल रहा था. यह धरना पाकिस्तान में चुनाव के दौरान गड़बड़ी के विरोध में किया जा रहा था. इमरान खान ने कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे सरकार की मदद करना चाहते हैं. वे इस्लामाबाद में धरने वाली जगह पहुंचे और धरना खत्म करने का एलान किया.

आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने जिहादियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है. अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स ने पाकिस्तानी तालिबान के पांच आतंकवादियों को बुधवार को मार गिराया. पाकिस्तान रेंजर्स के एक प्रवक्ता ने आज संवाददाताओं से कहा कि मारे गए तीन आतंकियों की पहचान उमरजादा, खलील और हैदर के रुप में हुई है जिन्हें मंगोपीर इलाके में मार गिराया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘वे शहर में बडे पैमाने पर आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे. उन्हें रेंजर्स ने एक मुठभेड में मार गिराया.’’ प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड में एक जवान भी घायल हुआ. उन्होंने कहा कि पेशावर के एक स्कूल में कल हुई आतंकवादी घटना के बाद कराची में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version