झाझा. बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास मुहैया कराने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना में ग्रहण लगता दिख रहा है. आवास बनवाने के नाम पर राशि की मांग किये जाने से लाभुक परेशानी महसूस करने लगे हैं. प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत के सोनाली देवी,बेबी देवी,माया देवी,गिरजा देवी आदि इंदिरा आवास के लाभुक आक्रोश व्यक्त करते हुए कहती है कि आवास के नाम पर पंचायत के आवास सहायक द्वारा राशि की मांग किया जा रहा है. उपर्युक्त लाभुक बताते हैं कि पर्व में हमलोगों द्वारा करहरा स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से 10-10 हजार रुपये की निकासी होने पर 3-3 हजार रुपया पंचायत सचिव द्वारा लिया गया है. इसके उपरांत भी और राशि की मांग किया जा रहा है. तभी बाध्य होकर हम लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी,ग्रामीण विकास मंत्री,ग्रामीण विकास विभाग के सचिव व जिलाधिकारी को आवेदन भेज कर न्याय की गुहार लगा रहे है. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के मामले की कोई जानकारी मुझे नहीं है. अगर कोई आवेदन आता है तो संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
राशि मांगे जाने से आक्रोश
झाझा. बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास मुहैया कराने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना में ग्रहण लगता दिख रहा है. आवास बनवाने के नाम पर राशि की मांग किये जाने से लाभुक परेशानी महसूस करने लगे हैं. प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत के सोनाली देवी,बेबी देवी,माया देवी,गिरजा देवी आदि इंदिरा आवास के लाभुक आक्रोश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement