विद्यालय परिवार ने व्यक्त किया शोक संवेदना

जमुई. मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को पाकिस्तान के पेशावर के एक विद्यालय में आतंकवादियों द्वारा किये गये घृणित हत्याकांड के विरोध में शोक- प्रस्ताव पारित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षक -शिक्षिका ने एक स्वर से इस घिनौने हरकत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

जमुई. मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को पाकिस्तान के पेशावर के एक विद्यालय में आतंकवादियों द्वारा किये गये घृणित हत्याकांड के विरोध में शोक- प्रस्ताव पारित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षक -शिक्षिका ने एक स्वर से इस घिनौने हरकत की तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि बच्चों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने यह दिखला दिया है कि वे किसी भी हद तक नीचे गिर सकते हैं. शिक्षक सदस्यों ने ऐसे आतंकवादियों को अविलंब सजा दिलाने की भी मांग किया. मौके पर विद्यालय प्राचार्य शशिशेखर प्रसाद,शिक्षिका नीलम सिंह,शिक्षक श्रीप्रकाश यादव,निर्भय कुमार सिंह,चंदन कुमार गुप्ता,त्रिपुरारी कुमार,सुनील चौधरी,रंजीत कुमार,आशा सिंह,स्नेहलता सिंह,श्याम सुंदर प्रसाद सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version