रांची: संताल-परगना की 16 सीटों का प्रचार गुरुवार को थम गया. आखिरी दिन सभी दलों ने पूरा दम लगा दिया है. भाजपा, झामुमो, झाविमो, राजद और कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं ने आखिरी दिन प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ा. दिन भर जम कर प्रचार अभियान चला. इसके बाद प्रचार का शोर थम गया.
आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सुदर्शन भगत, रामकृपाल यादव समेत मनोज तिवारी, अजरुन मुंडा, रघुवर दास, लालू प्रसाद, हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाया. सारे दलों की निगाह संताल जीतने को लेकर है. पार्टियों को मानना है कि संताल जीत लिया तो सत्ता मिल जायेगी. यही वजह है कि पार्टियों ने आखिरी दिन कोई कसर नहीं छोड़ा.
भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी : भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सारठ व शिकारीपाड़ा विधानसभा में सभा को संबोधित किया. वहीं केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने पोड़ैयाहाट व राजमहल में सभा की. केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा व सुदेश महतो ने भी महगामा व जरमुंडी में सभा को संबोधित किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास पिछले एक सप्ताह से संताल-परगना में ही कैंप किये हुए हैं. वह अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे. अंतिम दिन वह दिन भर महगामा में ही रहे. सांसद मनोज तिवारी जरमुंडी व जामा विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया.
झामुमो के शिबू और हेमंत ने भी लगाया जोर : झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आखिरी दिन कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. हेमंत सोरेन ने अंतिम दिन लिट्टीपाड़ा में दो सभा को संबोधित किया. इसके अलावा बरहटे व पाकुड़ में भी सभा की. श्री सोरेन खुद बरहेट व दुमका से चुनाव लड़ रहे हैं. वह अपनी सभा को संताली भाषा में ही संबोधित कर रहे थे. वहीं शिबू सोरेन बरहेट, पोड़ैयाहाट, महेशपुर, महगामा और सारठ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
बाबूलाल ने दिखाया दम : झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सारठ, शिकारीपाड़ा, महेशपुर, बोरियो व जामा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और झामुमो पर हमला बोला.
कांग्रेस भी कर रही है प्रचार : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय पिछले कई दिनों से संताल-परगना में ही जमे हुए हैं.
लालू प्रसाद ने राजद की कमान संभाली : राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को बुधवार व गुरुवार को संताल-परगना में प्रचार अभियान चलाना था. पर बुधवार को उन्हें हेलीकॉप्टर नहीं मिल सका. फिर भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन को देखते हुए वह बुधवार को ही रांची से ट्रेन से साहेबगंज चले गये. सुबह में उन्होंने राजमहल में रोड शो किया. सभा भी की.