विधानसभा चुनाव : चुनाव प्रचार थमा, कल वोट
रांची : विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण के लिए गुरुवार की शाम को चुनाव प्रचार थम गया. संताल परगना की 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस चरण में 16 […]
रांची : विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण के लिए गुरुवार की शाम को चुनाव प्रचार थम गया. संताल परगना की 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस चरण में 16 महिलाओं समेत 208 प्रत्याशी मैदान में हैं.
दो जगह से लड़ रहे हैं हेमंत सोरेन : इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, मंत्री लोबिन हेंब्रम, हेमलाल मुमरू, स्टीफन मरांडी, लुईस मरांडी, साइमन मरांडी, प्रदीप यादव भी शामिल हैं. हेमंत सोरेन दो सीटों बरहेट और दुमका से किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण के चुनाव में सबसे अधिक 18 उम्मीदवार नाला और सबसे कम आठ प्रत्याशी लिट्टीपाड़ा से चुनाव मैदान में हैं. शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद 23 दिसंबर को मतगणना होगी. उसी दिन नतीजे सामने आयेंगे.