ऑस्ट्रेलिया में चाकू से गोदकर आठ बच्चों की हत्या

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के कायर्न्‍स शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक घर से आठ बच्चों का शव बरामद किया गया है इनके शरीर पर चाकू से कई वार किये गए हैं. जिन बच्चों का शव बरामद किया गया है उनकी उम्र डेढ साल से ले कर 15 साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:36 PM

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के कायर्न्‍स शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक घर से आठ बच्चों का शव बरामद किया गया है इनके शरीर पर चाकू से कई वार किये गए हैं. जिन बच्चों का शव बरामद किया गया है उनकी उम्र डेढ साल से ले कर 15 साल के बीच है.

इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने बताया कि चाकू के वार से घायल हुई एक 34 वर्षीय महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर है. यह घर मनूरा नाम के उपनगरीय इलाके में है. इसे पूरी तरह घेर लिया गया है और जासूस घर की तलाशी ले रहे हैं.

पुलिस ने इसे एक ‘दुर्दांत घटना’ बताया. उसने जनता को चिंतित नहीं होने की सलाह दी. पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘‘घर की तलाशी के वक्त उसे बच्चों के शव मिले थे और इन सभी की उम्र 18 माह से 15 साल के बीच है.’’ क्वींसलैंड के प्रीमियर कैंपबेल न्यूमैन ने कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा आघात लगा है और वह पूरी तरह अचंभित हैं.

पुलिस ने इस मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. घायल महिला जांच में उनकी मदद कर रही है. इस घटना पर शोक जताते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने एक बयान में कहा कि यह एक ‘जघन्य अपराध’ है.

Next Article

Exit mobile version