दर्जनों अधिवक्ताओं ने लिया भाजपा की सदस्यता
फोटो,नं.- 2 (मौके पर उपस्थित नये भाजपा सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय कोर्ट में शनिवार को बिहार प्रदेश भाजपा लोक सेवा अधिकार मंच के विधिक सलाहकार सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर सिन्हा की उपस्थिति में दर्जनों अधिवक्ताओं ने ऑनलाइन भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर श्री सिन्हा ने भारती जनता पार्टी द्वारा […]
फोटो,नं.- 2 (मौके पर उपस्थित नये भाजपा सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय कोर्ट में शनिवार को बिहार प्रदेश भाजपा लोक सेवा अधिकार मंच के विधिक सलाहकार सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर सिन्हा की उपस्थिति में दर्जनों अधिवक्ताओं ने ऑनलाइन भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर श्री सिन्हा ने भारती जनता पार्टी द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान के बाबत लोगों को विस्तृत रुप से जानकारी दिया. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि काफी कम समय में इनके नेतृत्व में देश विकास के नये आयाम को छूने लगा है. नरेंद्र भाई मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही देश की आर्थिक नीति, महंगाई आदि पर सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं. जिसका प्रतिफल आम लोगों को मिलने लगा है. देश में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए तरह-तरह के प्रयास नरेंद्र भाई मोदी के प्रधानमंत्रीत्व काल में किया जाने लगा है. मौके पर भाजपा की सदस्यता लिये अधिवक्ताओं ने यह संकल्प लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के अच्छे कार्यकलाप को देख कर ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित हुआ हूं. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए तन-मन से सहयोग करुंगा.सदस्यता ग्रहण करने वालों में अधिवक्ता दिवाकर प्रसाद सिंह, जगरनाथ पांडेय, सुधीर मोहन प्रसाद, दिनेश प्रसाद यादव, जवाहर लाल तांती, सुनील कुमार सिंह, इंद्र कुमार ठाकुर, अजय कुमार सिंह, राजकिशोर चौधरी, संजय कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सिन्हा, कुमार प्रताप सिंह चौहान, दीपक कुमार, प्रभात कुमार सिंह, मनोज कुमार सिन्हा आदि थे.