profilePicture

विश्व के पहले आईवीएफ शिशु का जन्म

लंदन: अमेरिका में एक स्वस्थ बच्चा एक नई कम लागत की ‘‘अगली पीढ़ी की सिक्वेंसिंग ’’आईवीएफ तकनीक से पैदा होने वाला विश्व का पहला बच्चा बन गया है. आईवीएफ स्क्रीनिंग तकनीक में आनुवांशिकी विकृतियों के लिए भ्रूण की स्क्रीनिंग की जाती है.आक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों ने आज बताया कि जिस विधि से पिछले महीने बच्चे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2013 4:33 PM

लंदन: अमेरिका में एक स्वस्थ बच्चा एक नई कम लागत की ‘‘अगली पीढ़ी की सिक्वेंसिंग ’’आईवीएफ तकनीक से पैदा होने वाला विश्व का पहला बच्चा बन गया है.

आईवीएफ स्क्रीनिंग तकनीक में आनुवांशिकी विकृतियों के लिए भ्रूण की स्क्रीनिंग की जाती है.आक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों ने आज बताया कि जिस विधि से पिछले महीने बच्चे का जन्म हुआ , उसमें नवीनतम डीएनए सिक्वेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया और इसका मकसद सफल इन विट्रो फर्टिलाइजेशन को बढ़ाना है. इसके साथ ही इसका मकसद दंपतियों को कम लागत में संतान सुख प्रदान करना और गर्भपात के खतरे को भी कम करना है.

आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के डा देगान वाल्स की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय टीम ने दिखाया कि कैसे ‘‘अगली पीढ़ी की सिक्वेंसिंग ’’तकनीक का इस्तेमाल आईवीएफ द्वारा पैदा किए गए भ्रूणों कें चयन में किया जा सकता है. वाल्स ने बताया कि इस तकनीक से सही संख्या वाले गुणसूत्रों युक्त भ्रूणों की पहचान की जाती है और इस विधि से एम्ब्रायो स्क्रीनिंग पर आनी वाली भारी लागत को कम किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version