सहयोग राशि प्रदान की गयी

फोटो,नं.- 8 (चेक सौंपते शिक्षक.जमुई. स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार की ओर से विगत 28 अक्तूबर को बरहट प्रखंड के देवाचक गांव की दुष्कर्म पीडि़ता व उसके परिजनों को 11151 रुपया की राशि सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक गौरीशंकर सिंह ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

फोटो,नं.- 8 (चेक सौंपते शिक्षक.जमुई. स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार की ओर से विगत 28 अक्तूबर को बरहट प्रखंड के देवाचक गांव की दुष्कर्म पीडि़ता व उसके परिजनों को 11151 रुपया की राशि सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक गौरीशंकर सिंह ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आपस में चंदा करके दुष्कर्म पीडि़ता के इलाज व पढ़ाई-लिखाई हेतु परिजनों को राशि सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि इस कार्य में विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय है और इसके लिए सभी शिक्षक धन्यवाद के पात्र हैं. इस अवसर पर सहायक शिक्षक अवध किशोर पांडेय,उपासना सिन्हा,सोनी कुमारी,मृत्युंजय कुमार पांडेय,अरबिंद कुमार ठाकुर,धर्मेंद्र कुमार,दीनदयाल प्रसाद आर्य,गौतम कुमार,अजीत कुमार,जितेंद्र कुमार,कमलेश पांडेय समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version