वाशिंगटन : रिचर्ड राहुल वर्मा ने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में आज शपथ ले ली है. इस पद पर पहुंचने वाले वह पहले भारतीय-अमेरिकी हैं. भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सीनेट ने पिछले हफ्ते ध्वनि मत से वर्मा के नाम को मंजूरी दे दी थी.
छब्बीस जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले वर्मा के नयी दिल्ली पहुंचने और अपने दस्तावेज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपने की उम्मीद है.
दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास का नेतृत्व फिलहाल कैथलीन स्टीफंस कर रही हैं. ओबामा से वर्मा का संबंध 2008 से है जब उन्होंने इलिनोइस के तत्कालीन सीनेटर के लिए राष्ट्रपति पद से संबंधित बहस की तैयारियों पर काम किया था.
वर्मा, नैंसी पॉवेल की जगह लेंगे. उनके माता पिता 1960 के दशक के शुरू में अमेरिका आये थे.