रिचर्ड वर्मा भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त

वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी रिचर्ड राहुल वर्मा को विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत में अमेरिकी दूत के तौर पर शपथ दिलायी. नयी दिल्ली में शीर्ष दूत नियुक्त होने वाले वर्मा (46) पहले भारतीय अमेरिकी हैं. वर्मा के माता पिता 1960 के दशक में अमेरिका आए थे. अगले महीने दिल्ली में कैरी के दौरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 11:34 AM

वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी रिचर्ड राहुल वर्मा को विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत में अमेरिकी दूत के तौर पर शपथ दिलायी. नयी दिल्ली में शीर्ष दूत नियुक्त होने वाले वर्मा (46) पहले भारतीय अमेरिकी हैं. वर्मा के माता पिता 1960 के दशक में अमेरिका आए थे.

अगले महीने दिल्ली में कैरी के दौरे के पहले उनके भारत आने की उम्मीद है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जनवरी के अंतिम दिनों में मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस परेड में शिरकत करने आएंगे.
पिछले सप्ताह अमेरिकी सीनेट ने ध्वनिमत से उनके नाम की पुष्टि कर दी थी. भारत के साथ असैन्य परमाणु करार पर कांग्रेस में मुहर लगाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.
प्रशासन में रहने के दौरान उन्होंने भारत अमेरिका संबंधों की जोरदार पैरवी की और हाल में शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फोर अमेरिकन प्रोग्रेस इंडिया 2020 रियोजना की शुरुआत की.
वह नैंसी पॉवेल का स्थान लेंगे, जिन्होंने कथित वीजा फर्जीवाडा आरोपों पर राजनयिक देवयानी खोबरागडे के साथ सलूक को लेकर विवाद के बाद मार्च में इस्तीफा दे दिया था.
फिलहाल, नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के नेतृत्व की जिम्मेदारी कैथलीन स्टीफंस पर है.
इंडियन अमेरिकन फोरम फोर पॉलिटिकल एड्यूकेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संपत शिवांगी ने कहा कि यह भारतीय अमेरिकियों के लिए जश्न का दिन है.

Next Article

Exit mobile version