कैलाश महतों की निकाली गयी शव यात्रा

सिकंदरा. जदयू नेता सह मथुरापुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया कैलाश महतो का शनिवार को कुरहाडीह गांव में उनके बड़े भाई सहदेव महतो के स्मारक स्थल के बगल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. शनिवार की सुबह कुरहाडीह गांव स्थित आवास से कैलाश महतो की शव यात्रा निकाली गयी. कैलाश महतो की इस अंतिम यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 6:02 PM

सिकंदरा. जदयू नेता सह मथुरापुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया कैलाश महतो का शनिवार को कुरहाडीह गांव में उनके बड़े भाई सहदेव महतो के स्मारक स्थल के बगल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. शनिवार की सुबह कुरहाडीह गांव स्थित आवास से कैलाश महतो की शव यात्रा निकाली गयी. कैलाश महतो की इस अंतिम यात्रा में स्थानीय विधायक रामेश्वर पासवान, वरिष्ठ जदयू नेता चंद्रदेव सिंह, प्रखंड जदयू सह बीस सूत्री अध्यक्ष अनुज कुमार, पूर्व जिला पार्षद नवल किशोर सिंह, अलीगंज प्रखंड जदयू अध्यक्ष शीतल मेहता, जदयू नेता सह पूर्व मुखिया मनोज सिंह, सुरेश महतो, अंजुम बेग, श्रवण महतो, भोला खां समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. शनिवार की सुबह से ही कैलाश महतो के अंतिम दर्शन के लिए मथुरापुर पंचायत व आसपास के ग्रामीणों का जुटना शुरू हो गया था. वहीं कुरहाडीह गांव स्थित उनके बड़े भाई सहदेव महतो के स्मारक के बगल में ही कैलाश महतो की चिता को बड़े पुत्र राहुल कुमार ने मुखग्नि दी. गौरतलब है कि 2001 में कैलाश महतो के बड़े भाई सहदेव महतो की अपराधियों ने सोये अवस्था में गरदन काट कर हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version