कैलाश के बड़े भाई की भी अपराधियों ने कर दी थी हत्या

सिकंदरा. लगभग 13 वर्ष पूर्व 19 अगस्त 2001 को कैलाश महतो के बड़े भाई सहदेव महतो की भी अपराधियों ने सोते समय गरदन काट कर हत्या कर दी थी. बताते चलें कि 2001 के पंचायत चुनाव में सहदेव महतो मथुरापुर पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए थे. मुखिया बनने के चार माह बाद ही अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:03 PM

सिकंदरा. लगभग 13 वर्ष पूर्व 19 अगस्त 2001 को कैलाश महतो के बड़े भाई सहदेव महतो की भी अपराधियों ने सोते समय गरदन काट कर हत्या कर दी थी. बताते चलें कि 2001 के पंचायत चुनाव में सहदेव महतो मथुरापुर पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए थे. मुखिया बनने के चार माह बाद ही अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी. सहदेव महतो की हत्या के बाद हुए उप चुनाव में उनकी विधवा मुखिया निर्वाचित हुई थी. वहीं 2006 के चुनाव में मुखिया पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो जाने पर कैलाश महतो ने अपने करीबी एक व्यक्ति को मुखिया बनाया था और वे खुद उप मुखिया निर्वाचित हुए थे. इस दौरान मुखिया का सारा काम कैलाश महतो ही संभाला करते थे. 2011 के चुनाव में कैलाश महतो दुबारा वार्ड सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए थे. लेकिन उनके द्वारा खड़ा किया गया मुखिया उम्मीदवार चुनाव हार गया. फिलहाल वह कुरहाडीह गांव में ही भगवती मंदिर बनाने के लिए प्रयासरत थे और मंदिर निर्माण के लिए जोर-शोर से चंदा जुटाने में लगे हुए थे. मंदिर की जमीन पर भी गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था. जिसे मुक्त कराने की लड़ाई लड़ रहे थे. आशंका जतायी जा रही है कि इसी जमीन के विवाद ने उनके हत्या की पटकथा तैयार कर दी थी और आखिरकार वे अपराधियों की गोलियों का शिकार हो गये.

Next Article

Exit mobile version