चरकापत्थर में और भी होगा स्वास्थ्य सेवा का विस्तार

सोनो. प्रभारी सिविल सर्जन राम प्रताप सिंह ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र चरकापत्थर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु यहां स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में स्वास्थ्य सेवा का विस्तार किया गया है. चरकापत्थर स्वास्थ्य उप केंद्र भाड़े के कमरे में संचालित था. परंतु इसे अब स्थानीय पुस्तकालय भवन में संचालित किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

सोनो. प्रभारी सिविल सर्जन राम प्रताप सिंह ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र चरकापत्थर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु यहां स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में स्वास्थ्य सेवा का विस्तार किया गया है. चरकापत्थर स्वास्थ्य उप केंद्र भाड़े के कमरे में संचालित था. परंतु इसे अब स्थानीय पुस्तकालय भवन में संचालित किया जायेगा. स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह के प्रयास से यहां शीघ्र ही अस्पताल भी बनेगा. स्वास्थ्य सेवा विस्तार के संदर्भ में उन्होंने बताया कि यहां तीन दिन चिकित्सक रहेंगे. जबकि टीवी, कुष्ठ, खसरा, बुखार, खांसी सहित अन्य रोग से ग्रसित मरीजों का इलाज होगा. यहां प्रतिदिन एएनएम रहेंगी और टीकाकरण कार्यक्रम संचालित होगा. आश्वासन देते हुए प्रभारी सीएस ने कहा कि शीघ्र ही यहां प्रसव आदि सेवा भी मुहैया कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version