क्रूड ऑयल चोरी का असफल प्रयास
झाझा. थाना क्षेत्र के नरगंजो स्टेशन के पास पारादीप-हल्दिया- बरौनी पाइप लाइन के क्रूड मेन लाइन चैनेज 400.004 के पास से कच्चे तेल की चोरी का असफल प्रयास किया गया. इस संबंध में उक्त कंपनी के वरिष्ठ प्रचालन एवं अनुरक्षण अभियंता अरविंद कुमार ने झाझा थाना में आवेदन दिया है. उक्त स्थल पर चोरी का […]
झाझा. थाना क्षेत्र के नरगंजो स्टेशन के पास पारादीप-हल्दिया- बरौनी पाइप लाइन के क्रूड मेन लाइन चैनेज 400.004 के पास से कच्चे तेल की चोरी का असफल प्रयास किया गया. इस संबंध में उक्त कंपनी के वरिष्ठ प्रचालन एवं अनुरक्षण अभियंता अरविंद कुमार ने झाझा थाना में आवेदन दिया है. उक्त स्थल पर चोरी का असफल प्रयास की सूचना डीपीआर गार्ड एसएस झा ने बीते 18 दिसंबर को दिया. जब उक्त स्थल पर जांच की गयी तो मिट्टी कच्ची पायी गयी और डेढ़ इंच एवं ढाई इंच का वाल्व अनियमित ढंग से लगा हुआ मिला. अभियंता ने बताया कि चोरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है.