Loading election data...

सैमसंग गैलेक्सी एस 4 बाजार में

सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में गैलेक्‍सी एस-4 सीरीज के दो हैंडसेट एस-4 मिनी और एस-4 जूम पेश किया. इनकी कीमत क्रमश: 27,900 और 29,900 रुपये है. सैमसंग गैलेक्‍सी S4 मिनी में 4.3 इंच की क्‍यूएचडी सुपर एमोलेड स्‍क्रीन है, जिसका रिजोल्‍यूशन गजब का है. सैमसंग का यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज का ड्यूअल कोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2013 9:27 AM

सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में गैलेक्‍सी एस-4 सीरीज के दो हैंडसेट एस-4 मिनी और एस-4 जूम पेश किया. इनकी कीमत क्रमश: 27,900 और 29,900 रुपये है.

सैमसंग गैलेक्‍सी S4 मिनी में 4.3 इंच की क्‍यूएचडी सुपर एमोलेड स्‍क्रीन है, जिसका रिजोल्‍यूशन गजब का है.

सैमसंग का यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज का ड्यूअल कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 1.5 जीबी रैम से लैस है. इसकी इंटरनल मेमरी 8 जीबी है जिसमें 5 जीबी का इस्‍तेमाल यूजर्स कर सकते हैं. इसकी मैमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड के 4.2.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है.

गैलेक्‍सी S4 मिनी में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है, जब‍कि इसका फ्रंट कैमरा 1.9 मेगापिक्‍सल का एचडी कैमरा है. इसमें 1,900 एमएएच की दमदार बैट्री लगी है और यह फोन दो रंगों में उपलब्‍ध है.

सैमसंग के निदेशक (मोबाइल कारोबार) मनु शर्मा ने कहा, ‘भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बाद एस-4 मॉडल के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला है. हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक हमारी स्मार्टफोन की बिक्री में मात्रा के हिसाब से एस-4 सीरीज की हिस्सेदारी 15 से 20 फीसदी की होगी.’

कंपनी भारतीय बाजार में एस-4 एक्टिव को पेश करने के लिए स्थिति का आकलन कर रही है. एस-4 भारतीय बाजार में अप्रैल में पेश किया गया था. इसकी कीमत 37,000 रुपये है. शर्मा ने एस-4 की बिक्री के आंकड़े पर कुछ कहने से इनकार किया. सैमसंग को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उसकी स्मार्टफोन की कुल बिक्री में गैलेक्सी एस-4 की हिस्सेदारी 20 फीसदी की होगी.

Next Article

Exit mobile version