दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ

फोटो,नं.- 11 (खरीदारी करते किसान )जमुई. स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी किरण किशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:02 PM

फोटो,नं.- 11 (खरीदारी करते किसान )जमुई. स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी किरण किशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को अनुदानित दर पर यंत्र-संयंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. आधुनिक तकनीक से खेती करके किसान कम खर्च में अधिक उपज प्राप्त कर सक ते हैं. सरकार की ओर से किसानों के कल्याण हेतु कई योजनायें चलायी जा रही है. किसानों को आधुनिक तकनीक से अवगत कराने के लिए दूसरे प्रदेशों में प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है. पंजाब,हरियाणा की तरह हमारे प्रदेश में कृषि रोजगार का रुप लेता चला जा रहा है और पढ़े-लिखे युवा भी अब कृषि को रोजगार की तरह अपना रहे है. यंत्र-संयंत्र से खेती करके किसानों ने बेहतर फसल उत्पादन किया है और फसल उत्पादन के मामले में हमारे राज्य को भी सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक यंत्र-संयंत्र की खरीदारी कर वैज्ञानिक विधि से खेती करने की अपील की. इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक सुशील कुमार सिंह,रामरतन कुमार,जिला उद्यान पदाधिकारी रोहिताश्व राय,कृषि समन्वयक अशोक कुमार,पंकज कुमार,राजेश राज,मधुकर अभिषेक,कृषि वैज्ञानिक डा. प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version