बीजिंग: चीन के एक संस्थान ने हवाई मानचित्रण, आपदा निगरानी और बेहतर परिवहन प्रणालियों के उपयोग में आने वाला 100 मेगापिक्सेल का कैमरा बनाया है.
चाइना एकेडमी आफ सांइस (सीएएस) ने एक बयान में कहा कि इंस्ट्यूट ऑफ आप्टिकल एंड इलेक्ट्रिनिक्स ने 100 मेगापिक्सल वाला आईओ-3-कानबान कैमरा विकसित किया है. सीएएस का दावा है कि यह दुनिया का सर्वाधिक पिक्सल वाला कैमरा है.
बयान में कहा गया है कि यह कैमरा 10,240 गुणा 10,240 पिक्सल की तस्वीर उतार सकता है.