आधार कार्ड बना रहे कर्मियों की तीन लैपटॉप चोरी
झाझा. थाना क्षेत्र के करहरा मध्य विद्यालय में कैंप लगा कर आधार कार्ड बना रहे कर्मियों की लैपटॉप समेत लाखों रुपये के यंत्र की चोरी हो गयी. इस संदर्भ में पीडि़त ने झाझा थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. जानकारी के अनुसार जमुई जिलाधिकारी ज्ञापांक संख्या 1523/13.02.14 के आलोक में करहरा […]
झाझा. थाना क्षेत्र के करहरा मध्य विद्यालय में कैंप लगा कर आधार कार्ड बना रहे कर्मियों की लैपटॉप समेत लाखों रुपये के यंत्र की चोरी हो गयी. इस संदर्भ में पीडि़त ने झाझा थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. जानकारी के अनुसार जमुई जिलाधिकारी ज्ञापांक संख्या 1523/13.02.14 के आलोक में करहरा पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय करहरा में बीते 12 दिसंबर से कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा था. विप्रो कंपनी में कार्यरत ऑपरेटर राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि 19 दिसंबर को स्कूल में ही सो गये. जब सुबह जगे तो देखा कि बगल के कमरे का दरवाजा खुला है. जब अंदर जाकर देखा तो 3 लैपटॉप, एलसीडी, प्रिंटर, कैमरा, आइरिश स्कैनर, फिंगर प्रिंट स्कैनर एवं सैमसंग गैलेक्सी कं पनी का मोबाइल चोरी हो गया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.