आतंकवाद का दर्द सह चुकी महिलाएं बनेंगी कमांडो

कश्मीर : कश्मीर पुलिस ने एक महिला कमांडो दस्ता तैयार किया है, जो आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन में सीधे हिस्सा लेगा. इसमें कुल 81 सदस्य हैं. इस दस्ते में काफी महिलाएं ऐसी हैं, जो किसी न किसी तरह से आतंकवाद का शिकार हुई हैं. पुलिस ने महिला आतंकियों और आतंकियों की महिला मददगारों से निबटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 12:47 AM

कश्मीर : कश्मीर पुलिस ने एक महिला कमांडो दस्ता तैयार किया है, जो आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन में सीधे हिस्सा लेगा. इसमें कुल 81 सदस्य हैं. इस दस्ते में काफी महिलाएं ऐसी हैं, जो किसी किसी तरह से आतंकवाद का शिकार हुई हैं.

पुलिस ने महिला आतंकियों और आतंकियों की महिला मददगारों से निबटने के लिए महिलाओं की ही कमांडों फोर्स तैयार की है. राज्य के सभी 22 जिलों की महिलाएं इस दस्ते में शामिल हैं. उन्हें कमांडों ट्रेनिंग देकर जिलों में भेज दिया गया है. डोडा जिले की रहने वाली शाफिया बेगम के पति को लगभग तीन साल पहले आतंकियों ने उसके सामने घर के बाहर बड़ी बेदर्दी से मार दिया था.

उसका पति पुलिस जवान था. शाफिया ने फैसला किया कि वह भी पुलिस में भर्ती होगी. दस माह के कोर्स में उसने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन अब वह आतंक से मुकाबले के लिए तैयार है.

शाफिया जेसी ही कई और महिलाएं हैं जिन्होंने बचपन में ही आतंकवादियों के कारण अपने मातापिता को खो दिया, तो कईयों ने लोगों को आतंकियों का शिकार बनते देखा. अब वह इस सिलिसले को बंद कराना चाहती हैं.

Next Article

Exit mobile version