बरनार जलाशय से 72 हजार हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई
सोनो. कृष्ण सिंह जयंती समारोह पर आगामी 21 फरवरी को आयोजित सभा में मुख्यमंत्री बरनार जलाशय योजना के निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी घोषणा कर सकते हैं. उक्त बातें स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को चरकापत्थर में आयोजित एक सभा के दौरान कही. बरनार जलाशय योजना के 36 वर्ष से लंबित कार्य को […]
सोनो. कृष्ण सिंह जयंती समारोह पर आगामी 21 फरवरी को आयोजित सभा में मुख्यमंत्री बरनार जलाशय योजना के निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी घोषणा कर सकते हैं. उक्त बातें स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को चरकापत्थर में आयोजित एक सभा के दौरान कही. बरनार जलाशय योजना के 36 वर्ष से लंबित कार्य को शुरू कराने की तमाम बाधाओं को दूर करने संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 1135.87 एकड़ भूमि वन विभाग को सौंप दिया गया. अब निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी विभागीय कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बरनार जलाशय योजना शुरू करा कर अपने दादा जी क ो श्रद्धांजलि देना चाहता हूं. उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना से न सिर्फ क्षेत्र के 72 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी, बल्कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से पांच हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.