कोलकाता से गबन की गयी राशि लक्ष्मीपुर से बरामद

फोटो,नं.- 19 (बरामद रुपया ), 19 ए (छापेमारी को जाती जमुई व बंगाल की पुलिस)जमुई / लक्ष्मीपुर. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के साकल आनंदपुर और जमुई थाना क्षेत्र के बिठलपुर से रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक करोड़ अठहत्तर लाख रुपया नगद बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एचडीएफसी बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

फोटो,नं.- 19 (बरामद रुपया ), 19 ए (छापेमारी को जाती जमुई व बंगाल की पुलिस)जमुई / लक्ष्मीपुर. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के साकल आनंदपुर और जमुई थाना क्षेत्र के बिठलपुर से रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक करोड़ अठहत्तर लाख रुपया नगद बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एचडीएफसी बैंक के लिए सिक्यूरिटी वैन से कैश ले जा जाने के दौरान सितंबर 2014 में को 4 करोड़ रुपया गायब हुआ था. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को लक्ष्मीपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में बंगाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी श्री सिंह ने बताया कि कुल चार करोड़ रुपये के गायब होने की बात सामने आयी है. बंगाल पुलिस के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उपर्युक्त राशि की बरामदगी की गयी है. मौके पर थानाध्यक्ष विवेक भारती,बरहट थानाध्यक्ष अमित कुमार,अवर निरीक्षक बैकुंठ पासवान समेत दर्जनों सैप के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version