Loading election data...

सिर का ट्रांसप्लांट करना मुमकिन

इटली के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने सेल इंजीनियरिंग में नयी खोज की है, जिससे इनसान के सिर का भी ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा. इटली में ट्यूरिन अडवांस्ड न्यूरोमॉड्यूलेशन ग्रुप के डॉ सर्गियो कानावेरो के मुताबिक, इस मुश्किल सर्जरी का नतीजा दो साल में ही आने लगेगा. कानावेरो ने सर्जरी के तरीके के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 7:24 AM

इटली के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने सेल इंजीनियरिंग में नयी खोज की है, जिससे इनसान के सिर का भी ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा. इटली में ट्यूरिन अडवांस्ड न्यूरोमॉड्यूलेशन ग्रुप के डॉ सर्गियो कानावेरो के मुताबिक, इस मुश्किल सर्जरी का नतीजा दो साल में ही आने लगेगा.

कानावेरो ने सर्जरी के तरीके के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में दो इनसानों के सिर को बेहद तेज ब्लेड से एक साथ काटा जायेगा. इसके बाद कूलिंग की जायेगी और जिस पर नया सिर ट्रांसप्लांट करना है उसके सिर को हटाकर उसके शरीर से नये सिर को एक अडवांस्ड पॉलिमर गोंद से चिपकाना है. उनका कहना है कि सिर और शरीर की अदलाबदली इलेक्ट्रोफ्यूजन के जरिये भी की जा सकेगी.

Next Article

Exit mobile version