Loading election data...

पीठ के बल सुलाने से चपटे होते हैं सिर!

नवजात को मौत से बचाने के लिए पीठ के बल सुलाने का सुझाव उनके सिर के आकार को बदल सकता है. कनाडा में हाल ही में कराये गये सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि दो माह के 50 फीसदी शिशुओं के सिर पीठ के बल सुलाने से चपटे (पोजिशनल प्लाजियोसेफली) हो जाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 7:25 AM

नवजात को मौत से बचाने के लिए पीठ के बल सुलाने का सुझाव उनके सिर के आकार को बदल सकता है. कनाडा में हाल ही में कराये गये सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि दो माह के 50 फीसदी शिशुओं के सिर पीठ के बल सुलाने से चपटे (पोजिशनल प्लाजियोसेफली) हो जाते हैं.

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स के 1992 में दिये गये सुझाव के मुताबिक, शिशुओं को पीठ के बल सुलाया जाता है, जिससे शिशुओं की मृत्यु दर में गिरावट आयी है. हालांकि, इनमें पोजिशनल प्लाजियोसेफली बढ. गयी है. मां को बो का करवट बदलते रहना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version