अमेरिका : दो पुलिस अधिकारियों की हत्या करने वाले का लंबा आपराधिक इतिहास

न्यूयार्क : न्यूयॉर्क में अपनी गश्ती कार में मौजूद दो पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधी के एक लंबे आपराधिक इतिहास के साथ ही मानसिक असंतुलन का भी इतिहास रहा है और एक साल पहले वह खुद को फांसी लगाने की कोशिश कर चुका है. प्रमुख जासूस रॉबर्ट बोयस ने कल कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 1:08 PM

न्यूयार्क : न्यूयॉर्क में अपनी गश्ती कार में मौजूद दो पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधी के एक लंबे आपराधिक इतिहास के साथ ही मानसिक असंतुलन का भी इतिहास रहा है और एक साल पहले वह खुद को फांसी लगाने की कोशिश कर चुका है.

प्रमुख जासूस रॉबर्ट बोयस ने कल कहा कि गोलीबारी करने के पहले इस्माइल ब्रिंस्ले ने ब्रुकलिन की सड़कों पर लोगों से कहा था कि इंस्टाग्राम पर उसे फॉलो करें. इसके बाद उसने लोगों से कहा कि देखो मैं क्या करने जा रहा है.
शहर के पुलिस विभाग और अमेरिका के आसपास के यूनियन नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को अपनी दिनचर्या बदलने की चेतावनी दी है क्योंकि ब्रिंस्ले ने घटना के पहले श्वेत पुलिस अधिकारियों के हाथों मारे गये अश्वेत लोगों के लिए बदला लेने की धमकी सोशल मीडिया पर दी थी.

Next Article

Exit mobile version