बंद होंगे एंडॉएड फोन !
नयी दिल्लीः क्या आप नया एंड्रॉएड फोन खरीदने का मन बना रहे हैं. तो रूकिए, हो सकता है आपके फोन खरीदने के कुछ दिनों के बाद ही आपका फोन बंद हो जाये. टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि एंड्रॉएड प्लेटफॉर्म पर बने फोन बच्चों के लिए काफी खतरनाक होते है इसलिए सरकार इस […]
नयी दिल्लीः क्या आप नया एंड्रॉएड फोन खरीदने का मन बना रहे हैं. तो रूकिए, हो सकता है आपके फोन खरीदने के कुछ दिनों के बाद ही आपका फोन बंद हो जाये.
टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि एंड्रॉएड प्लेटफॉर्म पर बने फोन बच्चों के लिए काफी खतरनाक होते है इसलिए सरकार इस तरह के फोन को प्रतिबंधित करने का मन बना रही है.
सैंमसंग, माइक्रोमैक्स, नोकिया जैसी कई कंपनियां एंड्रॉएड फोन बाजार में हैं. हर वर्ग के लोग एंड्रॉएड फोन को काफी पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि एंड्रॉएड फोनों पर बैन लगने से कई देसी-विदेशी कंपनियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. अगर सरकार एंडॉएड फोन पर प्रतिबंध लगा देती है तो हजारों ग्राहकों पर असर पड़ेगा.